बोकारो :- आज बोकारो जिले में पांच और कोविड-19 केस की पुष्टि हुई है, जो बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-4 मस्ज़िद निवासी 35 वर्षीय पुरुष, गोमिया प्रखंड के आईईएल निवासी 75 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-8/C निवासी 36 वर्षीय पुरुष, बोकारो थर्मल निवासी 62 वर्षीय महिला एवं बोकारो थर्मल निवासी 66 वर्षीय पुरुष शामिल है। ये पांचों व्यक्तियो को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है तथा पांचों का इलाइज शुरू कर दिया गया है। अब बोकारो जिले में कुल सक्रिय मामले की संख्या 81 हो गए है, जिनका बेहतर इलाज चल रहा है। घबराने की जरूरत नही है।