12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihबगैर शिक्षक के बेहतर समाज की परिकल्पना संभव नहीं: डीसी नमन प्रियेश...

बगैर शिक्षक के बेहतर समाज की परिकल्पना संभव नहीं: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा

गिरिडीह:  अप्रितम ज्ञान, सरल और सादगी की प्रतिमूर्ति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर सोमवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। गिरिडीह के न्यू समाहरणालय के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आईलीन टोप्पो और एडीपीओ अभिनव समेत कई शिक्षक शामिल हुए।

समाज को गढ़ने का शिक्षकों का महत्वपूर्ण दायित्व

मौके पर डीसी ने कहा कि शिक्षकों से एक संपूर्ण समाज का निर्माण होता है। बगैर शिक्षक के एक बेहतर समाज की परिकल्पना संभव नहीं। लेकिन यह भी सच है कि आज शिक्षकों को विषम परिस्थितियों में कार्य करना पड़ रहा है। क्योंकि गैर शैक्षणिक कार्य में लगाएं जाने के कारण शिक्षकों को कुछ परेशानी उठानी  पड़ती है। इसके बाद भी बतौर डीसी यह मानना है कि समाज को गढ़ने का शिक्षकों पर महत्वपूर्ण दायित्व है, इस दायित्व को निभाना भी जरुरी है। सम्मान समारोह जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आईलीन टोप्पो ने भी संबोधित किया। मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से डीसी लकड़ा ने राज्य योजनार्न्गत जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के 14 शिक्षकों को क्रमशः 50 हजार, 20 हजार और 10 हजार की राशि का डमी चेक के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

शिक्षा विभाग की और से जिन 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उनमें विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार, शिशिर कुमार, विनोद यादव, प्रदीप राय, उत्तम कुमार, रंजीत विश्वकर्मा, मार्शेला हेम्ब्रम, परमानंद महतो, छोटू लाल मुर्मु, कमल किशोर महतो, पप्पू कुमार और सखीलाल किस्कू को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थी।

Most Popular

Recent Comments