12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiविधायक राजेश कच्छप ने ही विधानसभा में धार्मिक स्थल की घेराबंदी की...

विधायक राजेश कच्छप ने ही विधानसभा में धार्मिक स्थल की घेराबंदी की आवाज आवाज उठायी थी: रिया तिर्की

रांची : खिजरी का विधायक राजेश कच्छप भले कैश कांड में अभी जेल में है, लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी पत्नी रिया तिर्की लगातार उनके संकल्पों और योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है. इसके अलावा उनकी पत्नी अपने क्षेत्र को लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को नामकुम प्रखण्ड के ग्राम हजाम में दो सरना स्थान की घेराबंदी का शिलान्यास रिया तिर्की ने नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रीता हीरो, नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, हुड़वा पंचायत मुखिया शिवचरण कच्छप पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिंडा एवं विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा ने शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई.

हम आपके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे : रिया तिर्की

विधायक पत्नी रिया तिर्की ने इस मौके पर कहा कि झारखंड की धर्म-संस्कृति को बचाए रखना जरूरी है। इसी मकसद को लेकर खिजरी विधानसभा के हर ग्राम के सरना मसना, हड़गड़ी, कब्रिस्तान की घेराबंदी कर विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम आपके हर सुख-दुख में आपके साथ हैं। आगे कहा कि हमारे खिजरी विधायक की ही देन है कि हमारे धार्मिक स्थल को विकसित कर इसकी घेराबंदी की जा रही है। विधायक राजेश कच्छप ने ही झारखण्ड विधानसभा में धार्मिक स्थल की घेराबंदी करने की आवाज पुरजोर आवाज उठायी थी। इसका सुपरिणाम कि आपलोगों के सामने है. आगे भी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की भरपूर कोशिश होगी.

ये लोग थे शामिल

शिलान्यास कार्यक्रम में ग्राम के पाहन लखन पाहन, ग्राम प्रधान मधुर मुण्डा, माधो कच्छप, तेलोस्फोर मिंज, नईम खान, जफर इमाम, राजू उरांव, खुदिया कच्छप, मदन टोप्पो, विजय तिर्की, वार्ड सदस्य अन्नू तिर्की, पांचू तिर्की, शाहिद अंसारी, रेमिश तिर्की, विनोद लकड़ा, आसीन उरांव, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक मुख्य रूप उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments