13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - योग ध्यान प्रार्थना एवं संगीत सेवन का समुचित उपयोग करें...

बोकारो – योग ध्यान प्रार्थना एवं संगीत सेवन का समुचित उपयोग करें सकारात्मक सोच रखें

बोकारो – आज दिनांक 13 सितंबर, 2022 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चंदनकियारी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो, जिला परामर्शी मोहम्मद असलम तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो, छोटे लाल दास सहित सोशल वर्कर के द्वारा छात्राओं को सुरक्षित रखने के उपाय पर विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यशाला में मुख्य रुप से बताया गया कि रात में अच्छी हो समुचित निकले शर्म क्यों आराम के बीच संतुलन बनाए रखें p4u व्यवहार में लचीलापन रखना रखें परिवार को सामाजिक संबंधों को तनावमुक्त रखने रखें। नशीले पदार्थों के सेवन से पूर्णता परहेज करें, योग ध्यान प्रार्थना एवं संगीत सेवन का समुचित उपयोग करें सकारात्मक सोच रखें। जिला परामर्शी मोहम्मद असलम द्वारा तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई सभी बच्चों को विद्यालय को तंबाकू मुक्त कैसे रखना है इसके लिए टॉफी गाइडलाइन के बारे में बताया गया और सभी बच्चों को छोटे लाल दास द्वारा ग्रुप काउंसलिंग किया गया। *कार्यशाला में डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो जिला परामर्शी मोहम्मद असलम सोशल वर्कर छोटे लाल दास कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदनक्यारी के समस्त शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थी।*

Most Popular

Recent Comments