रांची : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल उरांव बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. रांची के मोरहाबादी स्थित आवासीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने उनका स्वागत किया. श्री तिर्की ने गोपाल उरांव को कांग्रेस पार्टी का पट्टा और झंडा भेंट कर सदस्यता दिलाई.
उरांव के आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगीगोपाल उरांव जी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर बंधु तिर्की ने कहा है कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस में सब लोग एक परिवार की तरह रहते हैं. पार्टी में अपनेपन का एहसास होता है. मौके पर मजकूर सिद्दीकी, नकुल सिंह, करमा उरांव, मुदस्सिर हक, नवल सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे.