12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बुधवार को तरहसी व नीलांबर-पिताम्बरपुर प्रखंड...

पलामू – उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बुधवार को तरहसी व नीलांबर-पिताम्बरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बुधवार को तरहसी व नीलांबर-पिताम्बरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान वे सबसे पहले तरहसी पहुंचे यहां उन्होंने अंचल कार्यालय से संबंधित विभिन्न रेजिस्टरों की जांच की।इस दौरान उन्होंने अंचल से जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, जमीनदारी बांध,सकसेशन मोटेशन से संबंधित विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन किया।उन्होंने अंचलाधिकारी को म्यूटेशन हेतु आये सभी आवेदनों का ससमय निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।वहीं परिशोधन की समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि निर्धारित ओटीपी के अनुसार प्रतिदिन 30 परिशोधन किया जाता है एक दिन में तीस से अधिक ओटीपी नहीं आने के कारण इससे अधिक परिशोधन नहीं हो पाता है इसपर उपायुक्त श्री दोड्डे ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय पदाधिकारियों से ऑन स्पॉट कॉल कर इस समस्या का समाधान करने हेतु अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि साप्ताहिक जनता दरबार में प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिए ताकि आवश्यक छोटे-मोटे कामों के लिए लोगों को जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़े।संबंधित पदाधिकारी आम जनता के प्रति पूरे संवेदनशील रहें।बीडीओ को प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देशतरहसी अंचल द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के पश्चात उपायुक्त ने प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने विशेषकर नरेगा एवं आवास की समीक्षा की।मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र की समीक्षा के दौरान तरहसी प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो ने डीसी को बताया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से डीएमएफटी के माध्यम से 11 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। समीक्षा के पश्चात उपायुक्त ने तरहसी प्रखंड में आये आम लोगों से सीधे मुखातिब होकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।नीलांबर-पिताम्बरपुर(लेस्लीगंज)में अनुपस्थित रहे कर्मियों पर हुई कार्रवाईतरहसी कार्यालय का निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने नीलांबर-पिताम्बरपुर(लेस्लीगंज) प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान उपायुक्त ने कार्यालय में अनुपस्थित रहे भीएलडब्लू विनय कुमार व अमरेश कुमार और आवास के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार की हाजरी काट दी।उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान बीडीओ अनिल कुमार प्रखंड के नौडीहा पंचायत में आम बागवानी व आवास का निरीक्षण करने के कारण प्रखंड में अनुपस्थित रहे।इस दौरान उपायुक्त ने बीडीओ को फोन कर आमजनों के कार्यों में शिथिलता न बरतने की बात कही।उन्होंने निर्देशित किया कि विकास योजनाओं को सीधे तौर पर लक्षित समुदायों के योग्य लाभुकों को मिले एवं बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं रहे।

Most Popular

Recent Comments