किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने और मौजूदा मतदाताओं के प्रमाणीकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में *रविवार 11 सितंबर एवं रविवार 25 सितंबर* को जिले के सभी *मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर* लगाकर यह कार्य किया जाएगा। *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने शनिवार को सभी *बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ)* को निर्देश दिया है कि वे रविवार को मतदान केंद्र में मौजूद रह कर मतदाताओं को आवश्यक जानकारियां दें और उनका आधार नंबर संबंधित प्रपत्र में एकत्र करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को भी इस बाबात जरूरी निर्देश दिया है कि वे सभी बीएलओ को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वो *11 एवं 25 सितंबर को अपने – अपने मतदान केंद्रों में सुबह 09:00 बजे से शाम 4:00 बजे* तक उपस्थित रहें। मतदाताओं के आधार नंबर से वोटर आइडी कार्ड को जोड़ें। उन्होंने सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को विशेष शिविर का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है।