नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला योजना के अंतर्गत आकाश एवं बायजूज की टीम(BYJU’s) एवं जिला शिक्षा परियोजना साहेबगंज के समन्वय से 37 नौ निहालों का चयन कर उन्हें मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करने हेतु टैब प्रदान किया गया। टाउन हॉल परिसर स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय साहिबगंज में आज उपायुक्त राम निवास यादव ने आकाश बायजूज द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने चयनित बच्चों को टैब प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। ज्ञात हो कि पूर्व में साहिबगंज जिला अंतर्गत चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए तैय्यारी हेतु पूरे जिले से 37 बच्चों का चयन किया गया है। इन चयनित बच्चों को आकाश बायजूज इंस्टीट्यूट द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोर्स उपलब्ध कराते हुए क्लासेस दिया जाएगा। ★आज से उन बच्चों के कक्षा की शुरुआत भी हो गयी।बताया गया है कि अनुमंडलीय पुस्तकालय साहिबगंज में ही यह क्लास ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चलाया जाएगा। इसी संदर्भ में बायजूज के प्रतिनिधि से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि ऑफलाइन माध्यम से बच्चे को रिकार्डेड क्लास उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से हमारे श्रेष्ठ शिक्षक इन बच्चों को पढ़ाएंगे एवं उनका मार्गदर्शन करेंगे।★कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि गांव के स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों का भी चयन हुआ है साथ ही उन्होंने आकाश बायजूज का धन्यवाद किया एवं कहा कि जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आपका आभार। इस क्रम में उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि तकनीक की बदौलत आज गांव में बैठा कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकता है। तरक्की के इस दौर में ऑनलाइन कोर्सेज की उपलब्धता ने शिक्षा को सुलभ बनाने के साथ-साथ इसे इसकी पहुंच आसान भी कर दी है। उन्होंने कहा कि आप बच्चों को जो टैब दिया गया है इसके माध्यम से आप सभी कड़ी से कड़ी मेहनत करें अनुशासित रहे और मेडिकल आईआईटी इंजीनियरिंग आईएएस आईपीएस जैसे बड़े परीक्षा में सफलता हासिल करें। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चे इमानदारी, निरंतरता एवं प्रतिबद्धता का मूल मंत्र याद रखें इन तीनों की मदद से आप का प्रयास कभी असफल नहीं होगा। बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कभी हार ना माने, अपना शत प्रतिशत दें,पूरी मेहनत करें, अपने शिक्षकों और अपने परिजनों पर भरोसा रखें एक दिन कामयाबी आपके कदम चूमेगीकार्यक्रम के दौरान शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा अधीक्षक ने भी बच्चों को शुभ आशीष दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।*★कार्यक्रम के दौरान जिन बच्चों को टैब दिया गया उनमें जे0के हाई स्कूल राजमहल के 19, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 05, सकरी गली के 05 बरहेट से 01, बरहरवा हाई स्कूल के 03, पोखरिया से 03, जे0डी हाई स्कूल उधवा से 01 बच्चे को टैब दिया गया।