शमा कहती हैं वह आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं और पीएचडी तक अध्यन कर समाज को बेहतर बनाने की दिशा में अपना योगदान देना चाहती हैं। वह कहती है की वह अपने परिवार एवं समुदाय में नई सोच भरना चाहती है और यह दिखाना चाहती हैं की लड़कियों पर अगर भरोसा दिखाया जाए तो समाज, गांव, या विद्यालय को बेहतर बनाने में अपना अहम योगदान दे सकतीं हैं।
शमा परवीन को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना कि स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है जिसके तहत उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी इस योजना के माध्यम से उन्हें ₹2500 की राषि झारखंड सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। शमा परवीन कहते हैं कि अब उन्हें आर्थिक सहायता मिलने से वह कुछ अन्य किताबें खरीद सकेंगी और अपनी रुचि का अध्ययन कार्य कर सकेंगी। शमा ने कहा है की लड़कियों पर भरोसा दिखाकर हमें आर्थिक मदद देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद करती हैं और साथ ही कहती है कि उनके जैसी वैसे लड़कियां जो आगे पढ़ना चाहती हैं परंतु आर्थिक संकट की वजह से वह पढ़ नहीं पा रहे हैं इस योजना के माध्यम से अब वह भी अपने बलबूते पर पढ़ सकेंगी।
शमा परवीन अपने मुस्कुराते चेहरे से कहती हैं एक दिन वह इस मदद के बूते राज्य का नाम अवश्य गौरव करेंगी।