12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - फूलो झानो आशीर्वाद योजना धरातल पर उतारा गया है

साहिबगंज – फूलो झानो आशीर्वाद योजना धरातल पर उतारा गया है

बरहेट प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके बरहेट बाजार पंचायत की परिया देवी बताती हैं कि समूह से जुड़ने से पहले उनके घर की स्थिति काफी दयनीय थी।उनका कहना है हमलोग देशी शराब तथा हड़िया दारू बेचकर अपने परिवार को बड़े मुश्किल से चलाते थे । जब हमे पैसे की आवश्कता होती थी तो साहुकार से ऋण लेना पड़ता था, और ऋण को 10 से 15 प्रतिशत ब्याज पर ऋण को वापस करती थी एवं ऋण को लेने के समय कुछ बहुमुल्य सामग्रि को गिरिवी रखना पड़ता था।यह कहानी केवल परिया देवी की नहीं बल्कि इनकी तरह ही कई और भी महिलाएं हैं, जो दारू हरिया बेचकर अपना एवं अपने परिवार का पेट पालती है इन्हीं महिलाओं की स्थिति में सुधार एवं उन्हें आर्थिक रूप से सफल बनाने हेतु झारखंड सरकार द्वारा #फूलो_झानो_आशीर्वाद_योजना धरातल पर उतारा गया है।परिया देवी को योजना की जानकारी होने के बाद वह झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के माध्यम से उन्हें फुलो झानो आर्शिवाद योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया कि आपको ब्याजरहित आर्थिक सहयोग किया जाएगा, ताकि आप किसी अन्य व्यवसाय से जुड़कर स्वनिर्भर बन सके।अब जे०एस०एल०पी०एस० अंतर्गत सखी मंडल से जुड़ने के बाद वह बताती हैं कि हमे पता चला की कैसे गरिबि से बाहर आया जा सकता है। जे0एस0एल0पी0एस० द्वारा हमे क्षमता वर्धक प्रशिक्षण देकर हमारे क्षमता का विकास किया गया और बताया गया कि उचित आजीविका का चयन कर कैसे शराब बेचने का काम का बंद किया जा सकता है।समूह की दीदीयों के द्वारा समझाने के बाद मैने निर्णय लिया कि हड़िया दारू बेचने का कार्य छोड़ दुंगी और एक सम्माजनक व्यवसाय करूंगि । जे०एस०एल०पी०एस० के द्वारा फुलो झानो आर्शिवाद के तहत मुझे 10000/- रू की राशि प्राप्त हुइ जिससे मै एक नाश्ता का दुकान चला कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ कर रहीं हुं । इस व्यवसाय से मेरी महिने की 5000 से 6000 की आमदनी हो जाती है । एवं आज सम्मानजनक जीवन की और अग्रसर हूँ।श्री परिया देवी अब ख़ुश हैं एवं उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को इस योजना व कार्यक्रम के आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया। साथ ही जिला प्रशासन को शिविर में तत्काल सुविधा मुहैया कराने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा मेरी तरह गाँव की और महिलाओं की स्थिति इस शिविर के माध्यम से बदल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने स्तर से भी महिलाओं को प्रेरित कर रहीं हैं ताकि समाज में महिलाओं की स्थिति और सुदृढ हो।आपको बता दें कि “परिया देवी को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है जो हड़िया दारू शराब बेचना छोड़कर आज एक सम्मानजनक कार्य कर रही है”

Most Popular

Recent Comments