12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - हड़िया-दारू छोड़ अब मुर्गी पालन का कारोबार करेगी छठनी देवी

पलामू – हड़िया-दारू छोड़ अब मुर्गी पालन का कारोबार करेगी छठनी देवी

आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के आने लगे सुखद परिणामनीलांबर-पीतांबरपुर के दारूडीह पंचायत भवन में छठनी देवी को फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत दिया गया 40 हज़ार का चेक हड़िया-दारू छोड़ अब मुर्गी पालन का कारोबार करेगी छठनी देवीखूब घूम लेली पंजाब,अब आपन घर में ही करब व्यापार:छठनी देवी,लाभुकआपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.इन शिविरों में कहीं पेंशन के आवेदन को ऑन स्पॉट स्वीकृत तो किसी का आधार में सुधार,किसी को कंबल तो किसी को अन्य उपकरण दिए जा रहे हैं जिसे देखकर कहा जा सकता है कि लोगों का काम उनके घर पर ही किया जा रहा है. आयोजित किए जा रहे हैं शिविरों का दिखने लगा सकारात्मक असरजिले में आयोजित किये जा रहे इन शिविरों से सुखद एवं सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं.शनिवार को नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के दारूडीह पंचायत भवन में आयोजित किये गये शिविर में सोतमडबरा निवासी निरक्षर महिला छठनी देवी को एसडीओ राजेश कुमार शाह ने फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 40 हज़ार का चेक प्रदान किया.मौके पर बीडीओ-सीओ,स्थनीया मुखिया,समेत अन्य उपस्थित थे.पहले पंजाब में मजदूरी करती थी छठनी देवी,घर लौटकर बेचती थी हड़िया,अब करेगी मुर्गी पालनफूलो-झानो आशीर्वाद योजना से लाभान्वित होने के पश्चात छठनी देवी ने बताया कि वो इसके पूर्व पंजाब में मजदूरी कर अपनी जीविका चलाती थी वहीं घर लौटने के पश्चात दिसंबर 2021 से हड़िया व दारू बेचने के कारोबार में लग गयी जिसमें न तो उतनी आमदनी थी और न ही मान-सम्मान.जेएसएलपीएस की समूह के दीदियों के माध्यम से इस योजना के बारे में पता चला और आज 40 हज़ार का चेक भी मिल गया.उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि खूब घूम लेली पंजाब,अब आपन घर में ही करब व्यापार.क्या है फूलो-झानो आशीर्वाद योजना फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का उद्देश्य हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को चिह्नित कर सम्मानजनक आजीविका के साधनों से जोड़ना है.इन महिलाओं की काउंसलिंग कर मुख्यधारा की आजीविका से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.चिह्नित महिलाओं को इच्छानुसार वैकल्पिक स्वरोजगार एवं आजीविका से जोड़ा जा रहा है.इसी के तहत शनिवार को छठनी देवी को लाभान्वित करते हुए हड़िया-दारू से मुक्ति के पश्चात मुर्गी पालन से जोड़ा गया.

Most Popular

Recent Comments