12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroचास - ऐसे गरीब होनहार बेटियों का मदद करें

चास – ऐसे गरीब होनहार बेटियों का मदद करें

लोहरदगा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चास के हरि मंदिर स्थित बांधधार रोड निवासी साधना कुमारी बाउरी ने कांस्य पदक हासिल कर चास बोकारो का नाम गौरवान्वित किया।बताते चलें कि वह लगभग 10 साल की उम्र से ताइकांडो एवं कराटे की होनहार खिलाड़ी है जिस में अनेकों सम्मान पत्र एवं पदक हासिल किया है, उसके पिता सपन बाउरी के देहांत उपरांत घर की स्थिति दयनीय होने के कारण बहुत सारी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाती है,उसकी माता प्रमिला देवी एक निजी विद्यालय में काम करती हैं उसी पैसे से घर भी चलाती है और अपनी बेटी को खेलने के लिए आर्थिक मदद और प्रोत्साहित करती है,वह चार बहनें है, वह बोलते बोलते भावुक हो गई की सर मैं पैसे के कारण अभी हाल ही में नेपाल मे आयोजित होने वाले खेल मे नहीं जा पा रही हूं…बोकारो विधायक, चंदनक्यारी विधायक, सांसद महोदय, जिला प्रशासन, चास बोकारो के समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों से अनुरोध है कि आर्थिक रूप से मदद किया जाए ताकि यह चास की बेटी चास, बोकारो, झारखंड एवं देश का नाम रोशन करें, साथ ही साथ खेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करूंगा कि वह बहुत कमजोर परिवार से है उसको सरकारी अनुदान मिले और सरकार के तरफ से ऐसे कमजोर परिवार वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दिया जाए, मदद मिलने से वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल में जाने की असीम संभावनाएं झलक रही है।
Story by Raj Kumar Mandal

Most Popular

Recent Comments