13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentRaju Srivastav:दिल्ली में ही होगा अंतिम संस्कार

Raju Srivastav:दिल्ली में ही होगा अंतिम संस्कार

देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया।10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराए गए राजू श्रीवास्तव लगातार 41 दिनों से बेहोश थे। उनके निधन से बॉलीवुड सहित देश भर में शोक की लहर छा गई है।गौरतलब कि दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव गिर पड़े और फिर बेहोश हो गए। जिम स्टाफ ने तत्काल उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था, जहां पर जानकारी दी गई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है, लेकिन उन्हें होश नहीं आया।

एम्स के आइसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले डेढ़ सप्ताह के दौरान इंफेक्शन के चलते कई बार बुखार आया था। ब्रेन के अलावा उनके सारे अंग काम कर रहे थे। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी।

राजू श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। उनका वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, इस नाम से उन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं। पहले माना जा रहा था कि राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कानुपर में किया जाएगा मगर अब ये तय किया गया है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा। राजू श्रीवास्तव के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, जो परिवार के सदस्य कानपुर में हैं वह भी दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। सभी पारिवारिक मित्रों को दिल्ली बुलाया जा रहा है। कल गुरुवार को दिल्ली में सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। अभी तक निगम बोधघाट पर अंतिम संस्कार की जानकारी है।

Most Popular

Recent Comments