12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने वृद्ध की शिकायत को गंभीरता से...

पलामू – उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने वृद्ध की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला आपुर्ति पदाधिकारी को राशन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया

साहेब हमार नाम इंद्रदेव पासवान बा जब देश आजाद होईल रहे तब हमार जनम भइल रहे केतना उम्र होईल ई हमरा नइखे पाता।हुज़ूर हमार तीन बेटे बाड़े लेकिन कोई हमरा बास नहीं देवे ला सरकार से जे राशन मिले ला उहे भरोसे हमनी दुनों बुढ़ा-बूढ़ी जीअत खाईत ही लेकिन ऐने तीन महीने से हमार डीलर हमरा उहो नइखे देले जेकर चलते हम आज इहाँ आइल ही।साहेब अब रवऊए से उम्मीद बा हमनी दुनों व्यक्ति के राशन ना मिली तो हमनी खइला बिना मर जाईब।यह बाते सदर प्रखंड के पोखराहा से आये 76 वर्षीय इंद्रदेव पासवान ने कही।वे आज उपायुक्त के जनता दरबार में राशन नहीं दिये जाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।पोखराहा से राशन लेकर दौड़े-दौड़े समाहरणालय पहुंचा डीलरउपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने वृद्ध की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला आपुर्ति पदाधिकारी को राशन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया जिसके पश्चात डीएसओ ने संबंधित डीलर को फोन कर उक्त लाभुक के लिये राशन लेकर समाहरणालय पहुंचने की बात कही जिसके बाद लाभुक को समाहरणालय परिसर में ही राशन उपलब्ध करा दिया गया वहीं उपायुक्त के निर्देशानुसार डीलर के ही वाहन से उक्त लाभुक को घर पहुंचाया गया।जनता दरबार में ऑन स्पॉट एक साथ 5 दिव्यांगता पेंशन को किया गया स्वीकृतआज के जनता दरबार में पाण्डु से 5 दिव्यांग अपना पेंशन की स्वीकृत नहीं किये जाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसके बाद उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष को सभी का पेंशन स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया जिसके बाद सभी का पेंशन स्वीकृत कर दिया गया।उपरोक्त के अलावे आज के जनता दरबार में जमीन विवाद,मुआवजा राशि,पेंशन,प्रधानमंत्री आवास, रोजगार,स्वास्थ्य अनुदान,नियोजन से संबंधित आवेदन आए जिसे उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

Most Popular

Recent Comments