12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बच्ची से मिलने पहुंचे उपायुक्त राम...

साहिबगंज – दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बच्ची से मिलने पहुंचे उपायुक्त राम निवास यादव

उधवा प्रखंड के राधा नगर क्षेत्र में बुधवार को नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की अमानवीय घटना के बाद पीड़िता बच्ची को सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती किया गया था।जहां उपायुक्त राम निवास यादव सदर अस्पताल पीड़िता का हाल चाल लेने पहुंचे। उपायुक्त ने पीड़िता के परिवार जनों से मुलाकात की एवं उनका ढाढस बंधाया। साथ ही उन्होंने बच्ची से भी हालचाल जाना। उन्होंने परिवार जनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का वादा किया और बच्ची को सभी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।उपायुक्त श्री यादव ने कहां है कि प्रशासन ऐसी अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले पर कोई कोताही नहीं बरतेगा। उन्होंने कहा दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी की तलाश जारी है और अगले 24 घंटों में आरोपी को पकड़ कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।फिलहाल पीड़िता की स्थिति सामान्य है एवं उसे मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।

Most Popular

Recent Comments