12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जिले के प्रत्येक पंचायतों में मनरेगा के 5-5 योजनाओं को...

पलामू – जिले के प्रत्येक पंचायतों में मनरेगा के 5-5 योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश

राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों को जिले में अनुपालन करवाने एवं उक्त निर्देशों से जिले के सभी अधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने गुरुवार को जिले के सभी अधिकारियों संग बैठक की।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने बारी-बारी सभी विभागों की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा, ग्रामीण विकास,श्रम नियोजन,पर्यटन विभाग,कृषि से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करते हुए लोगों तक इनका लाभ पहुंचाने का अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले के प्रत्येक पंचायतों में मनरेगा के 5-5 योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देशबैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिले के प्रत्येक पंचायतों में मनरेगा के 5-5 योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल का मैदान निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान उन्होंने इन सभी योजनाओं में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,को प्राथमिकता देने एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने,अधिकाधिक मानव दिवस सृजन करने की बात कही। दाखिल-खारिज़ के मामलों को ससमय निपटाने के निर्देशउपायुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सीओ को दाखिल-खारिज़ के मामलों को ससमय निपटाने की बात कही वहीं सकसेशन म्यूटेशन के कार्यों के निष्पादन पर भी बल दिया।इसी तरह खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कई निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद को जिले में सभी फर्जी राशन कार्ड धारियों का नाम डिलीट करने की बात कही। आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को फील्ड में ही रहने के निर्देशप्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि किसी लाभुक का किस्त भुगतान में समस्या है तो कोई लाभुक पैसे लेकर आवास नहीं बना रहा है।इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु उन्होंने आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को फील्ड में ही रहने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता ना बरतने की बात कही।उन्होंने कहा कि जो अधिकारी ऐसा करते पाए गए उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर विभाग को भेजा जाएगा।मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,तीनों एसडीओ,सभी बीडीओ-सीओ समेत जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Most Popular

Recent Comments