13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeNationalदिल्ली : बारिश का कहर।

दिल्ली : बारिश का कहर।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बारिश लगातार जारी है. भारी बारिश को देखते हुए एनसीआर के कई शहरों में स्कूलों को शनिवार को भी बंद रखने का फैसला किया गया है. मेरठ और नोएडा में जहां शनिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे, वहीं गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. बारिश को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने भी शुक्रवार को सभी स्कूल और निजी संस्थानों को बंद रखने की अपील की है. बारिश अगर नहीं रुकी तो आशंका जताई जा रही है गुरुग्राम प्रशासन शनिवार को भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला कर सकता है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के इटावा, फिरोजाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश के चलते मकान और दीवार गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली एनसीआर में सड़कों पर जल जमाव हो गया है. निचले इलाके बारिश से काफी प्रभावित हुए हैं. ट्रैफिक और ड्रेनेज व्यवस्था की हालत खराब हो गई है. लोग घर से दफ्तरों के लिए नहीं निकल पा रहे हैं या घंटों देरी से पहुंच रहे हैं.देश भर में लोग भारी बारिश से परेशान हो चुके हैं. अब लोगों को बारिश रुकने का इंजतार है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये बारिश कब रुकेगी. तो आइए हम आपको मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मदद से बता रहे हैं कि आपको बारिश से कब तक राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को जारी पूर्वनुमान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Most Popular

Recent Comments