यूपी से एक अजीब मामला सामने आया हैं। दरसल ये ताजा मामला यूपी के सीतापुर का हैं यहां दो छात्रों के झगड़े के बीच बोलना प्रिंसिपल को महंगा पड़ गया. छात्र ने प्रिंसिपल पर असलहे की बट से हमला किया. इतना ही नहीं कई राउंड फायरिंग की. प्रिंसिपल की हालत गंभीर है. उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. उधर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.सदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे जहांगीराबाद में आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के दो छात्रों का शुक्रवार को आपस में विवाद हो गया था.
इसकी जानकारी प्रिंसिपल रामसिंह को हुई. उन्होंने मौके पर पहुंच कर दोनों छात्रों से झगड़े के बारे में पूछा और दोनों डांटा. साथ ही भविष्य में ऐसा न करना के लिए कहा. इस दौरान छात्र गुरविंदर ने उनकी बात नहीं सुनी. इस पर प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई कर दी. इस बात से छात्र आगबबूला हो गया. छुट्टी के बाद वह घर चला गया. इसके बाद जो हुआ उसके बारे में किसी ने भी कल्पना नहीं की थी.आज यानी कि शनिवार को छात्र कॉलेज पहुंचा. कॉलेज परिसर के अंदर उसने प्रिंसिपल पर असलहे की बट से जमकर हमले किए. इसके बाद उन पर कई राउंड फायरिंग भी की. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रिंसिपल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.
धन्यवाद