24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeBiharसोनिया गांधी से मिले नीतीश-लालू। एकजुटता पर मंथन❗

सोनिया गांधी से मिले नीतीश-लालू। एकजुटता पर मंथन❗

दिल्ली जाकर मिलने के बाद लालू-नीतीश का एलान~”भाजपा को हटाना है- देश को बचाना है और सबको इकट्ठा होना है!”… बिहार में महागठबंधन के नेताओं की शीर्ष जोड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हर हाल में विपक्षी एकता के लिए कमर कस ली है। नीतीश कुमार को साथ लेकर लालू प्रसाद कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मिले। इसके पूर्व नीतीश कुमार ने अपने पहले ‘विपक्षी एका दिल्ली दौरे’ में राहुल गांधी से भेंट की थी।2024 में बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात करने वाले लालू-नीतीश ने विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस पार्टी और श्रीमती सोनिया गांधी को पहल करने का न्यौता दिया। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद सोनिया गांधी से लालू-नीतीश की दोबारा मुलाक़ात होगी। सोनिया से मिलकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने मीडिया को बताया कि विपक्षी पार्टियों की एकता को सोनिया गांधी ने हाँ कहा है। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के बाद आगे बात होगी। इस मौके पर लालू प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर एलान किया कि “भाजपा को हटाना है, देश को बचाना है और सबको इकट्ठा होना है। लालू ने कहा हमलोग एक साथ हैं! देखना होगा कांग्रेस के साथ सभी दलों के विपक्षी एकता की कोशिश कितनी क़ामयाब होती है?

Most Popular

Recent Comments