नई दिल्ली 01 अक्टूबर 22। भारत में आज से हाई स्पीड इंटरनेट के युग की शुरुआत हो गई. दिल्ली के प्रगित मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जी सर्विस की शुरुआत कर दी.पीएम मोदी ने रिमोट का बदन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं का आगाज कर दिया.रिलायंस जियो अहमदाबाद के एक गांव से जबकि एयरटेल वाराणसी से 5G की शुरुआत करने वाली है.वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर में 5G सर्विस जियो शुरू कर देगी.पहले फेज में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत होगी. इसके बाद 5G को देश के हर हिस्से में पहुंचाया जाएगा. आज से एयरटेल का 5G नेटवर्क देश के दिल्ली, बेंगलुरु जैसे आठ प्रमुख शहरों में शुरू होगा.रिलायंस जियो ने देश के सभी मेट्रो शहरों में इस साल दिवाली तक 5G लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. वहीं भारती एयरटेल वाराणसी, दिल्ली, बंगलुरु में अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू कर सकता है. वहीं वोडाफोन आइडिया शुरुआत में केवल चुनिंदा लोकेशन पर 5G लॉन्च कर सकती है.देश में सबसे बड़े 5जी नेटवर्क वाली कंपनी बन गई Jioबता दें कि भारत में 5G स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी में भारत सरकार को 1.5 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोलियां मिली थीं. इसमें मुकेश अंबानी की जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाकर नीलाम हो रही एयरवेव्स का करीब आधा हिस्सा हासिल किया था. इस तरह रिलायंस जियो देश में सबसे बड़े 5जी नेटवर्क वाली कंपनी बन गई.