रामगढ़ जैसे छोटे शहर से निकल मुम्बई में फ़िल्म डायरेक्ट करना और फिर उस फ़िल्म का सिनेमाघरों में रीलिज होना किसी सपने से कम नहीं है। लेकिन इसी सपने को पूरा किया है रामगढ़ के बेटे सतीश मुंडा ने। जो इन दिनों अपनी फिल्म चक्की को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी डायरेक्शन में बनी फ़िल्म चक्की 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फ़िल्म का ट्रेलर रीलिज हो चुका है जिसे अब तक लाखों लोग देख व सराहना कर चुके हैं। हिंदुस्तान अखबार से खास बातचीत के दौरान सतीश ने कहा कि यह उनकी पहली फ़िल्म है, जिसे लेकर वो काफी उत्सुक है। अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पढ़ाई रामगढ़ के रामगढ़ हाई स्कूल कोयरिटोला में हुई और इंटर रांची में मारवाड़ी कॉलेज से की। उसके बाद बीआईटी मेसरा से बीबीए किया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए, जहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद आखिर में फ़िल्म एंड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट पुणे से 2016 में डायरेक्शन की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद वो मुम्बई चले गए जहां उन्हें ये फ़िल्म बनाने के लिए प्रोड्यूसर मिले। उन्होंने आगे बताया कि रामगढ़ और झारखंड उनके लिए काफी खास है, वो पूरी कोशिश करेंगे कि फ़िल्म के प्रमोशन के लिए वो रांची भी जाए।अपनी फिल्म चक्की के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 6 से 7 करोड़ की लागत में बनी यह फ़िल्म जनता की मूलभूत समस्या को दर्शाती है कि कैसे एक आम इंसान किसी काम को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर मे फंस जाता है। उन्होंने आगे कहा कि जब जनता उनकी फ़िल्म को देखेगी तो फ़िल्म की कहानी से जुड़ाव महसूस करेगी।अपनी फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में सतीश ने बताया कि उनकी फिल्म के लीड रोल में राहुल भट्ट हैं जो कि अग्ली, दोबारा और जय गंगाजल जैसे फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वहीं हीरोइन में मराठी फिल्मों की सुपरस्टार प्रिया बापट को कास्ट किया गया है। फ़िल्म के सेकंडरी कास्ट में पंचायत वेब सीरीज में अभिनय कर चुके श्रीकांत वर्मा भी अपना जलवा दिखाएंगे।फ़िल्म चक्की में अच्छी स्टारकास्ट के साथ साथ बेहतरीन सिंगर्स ने गाने गाए है। फ़िल्म में केके, मोनाली ठाकुर, पापोन ने गाने गाये हैं। वहीं दिग्गज कलाकार और गीतकार पीयूष मिश्रा और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरुण ग्रोवर ने फ़िल्म के लिए गाने भी लिखे हैं।