12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeInternationalबम की खबर के बाद भारत के आसमान में मंडराया ईरानी विमान।

बम की खबर के बाद भारत के आसमान में मंडराया ईरानी विमान।

गुजरात के आणंद जिले में गरबा खेलते हुए 21 साल के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है. उमंग और उल्लास से सराबोर वीरेंद्र सिंह की गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के मुताबिक ये घटना आणंद के तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में हुई है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक सोसाइटी में गरबा का आयोजन होता है.

30 सितंबर को 21 साल के वीरेंद्र सिंह राजपूत गरबा खेल रहा था. इस दौरान उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे. तभी अचानक से वीरेंद्र गिर पड़ा. उसे आनन फानन में सोसायटी के लोग अस्पताल लेकर भागे. लेकिन वीरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया युवक की दिल का दौरा पडने से मौत हुई है.21 साल के वीरेंद्र सिंह राजपूत के पिता मोरज गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल हैं. वीरेंद्र सिंह 2 भाइयों में छोटा था. सेहत में फिट वीरेंद्र सिंह की अचानक गरबा खेलने के दौरान मौत होने से परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है।

Most Popular

Recent Comments