23.1 C
New Delhi
Monday, April 7, 2025
HomeNationalMumbai : गरबा खेलते हुए 35 वर्षीय युवक को आया हार्ट अटैक...

Mumbai : गरबा खेलते हुए 35 वर्षीय युवक को आया हार्ट अटैक ।

महाराष्ट्र के पालघर में गरबा में नाचते-नाचते 35 साल के एक युवक की मौत के बाद उसके पिता ने भी सदमे में आकर दम तोड़ दिया.पहले ये मामला गुजरात में था और अब मुंबई एक के बाद एक ऐसी मौतों का माला सामने आ रहा हे दरअसल, पालघर के विरार में एक गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मनीष नरपजी सोनिग्रा डांस करते वक्त गिर पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया. जब ये खबर मनीष के पिता ने सुनी, तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया.विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को विरार के ग्लोबल सिटी परिसर में एक गरबा कार्यक्रम में नाचते हुए गिर पड़े थे. उन्हें आनन-फानन में उनके पिता नरपजी सोनिग्रा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक जब बेटे की मौत की जानकारी पिता को हुई तो नरपजी सोनिग्रा भी गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया।

मां भगवती की पूजा और गरबा खेलने के साथ- साथ अपने दिल का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। अगर आप इसके प्रति लापरवाही बरतेंगे तो इस तरह के हादसे किसी के भी हो सकते हैं।

धन्यवाद

Most Popular

Recent Comments