उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणराष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज 2 अक्टूबर को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।पलामू जिला के स्थानीय टाउन हॉल परिसर में अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं चित्र तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पलामू उपायुक्त श्री आंजनैयुलू दोड्डे व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।उपायुक्त श्री दोड्डे ने उनके जयंती पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उन्होंने उनके जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि इन महापुरुषों के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है साथ ही उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने का संकल्प लेना है। उन्होंने इन महापुरुषों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमसब उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और उनके आदर्शों को आत्मसात करेंगे।महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।उनके बताए गए सिद्धांतों को हमसबों को ग्रहण करना है और उनके जो गांधीवादी विचारधारा है, उसपर सभी को चलने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री महान एवं सच्चे व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने अपना जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया अपने कार्यकाल में उन्होंने देश को स्वयं संपूर्ण, आत्मरक्षक और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न किया है।