12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई...

बोकारो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सूबे के माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता, माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण, बीएसएल प्लांट के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री अमनेन्दु प्रकाश, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंद झा, एसी श्री सादात अनवर, एसडीओ श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि पदाधिकारी व गणमान्य लोग* – *राष्ट्रपिता महत्मा गांधी के जीवनी पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने डाला प्रकाश, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का किया अपील*राष्ट्रपिता *महात्मा गांधी की 153 वी. जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री की 114 वी. जयंती* पर रविवार को बोकारो जिले में दोनों महापुरूषों के प्रतिमा स्थल क्रमशः *बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर फोर स्थित गांधी चौक एवं सेक्टर छह स्थित शास्त्री चौक पर सादा कार्यक्रम* का आयोजन गांधी विचार मंच एवं लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में *सूबे के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण, बीएसएल प्लांट के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री अमनेन्दु प्रकाश, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंद झा, एसी श्री सादात अनवर, एसडीओ श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि पदाधिकारी व काफी संख्या में गणमान्य* लोग उपस्थित थे। सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की क्रमवार प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान *नन्हें बच्चों द्वारा गांधी चौक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम* प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा गाये जाने वाले भजन *रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम… की प्रस्तुति* की। गांधी विचार मंच की ओर से सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। सभी में सभी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों,आदर्शों को आत्मसात करने का शपथ लिया गया। *मंच के सदस्यों द्वारा सूबे के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण, बीएसएल प्लांट के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री अमनेन्दु प्रकाश, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंद झा, एसी श्री सादात अनवर, एसडीओ श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित* किया। *राष्ट्रिता महात्मा गांधी के जीवन व संघर्षों पर डाला प्रकाश* मौके पर *माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता* ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन व उनके संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि यह देश गांधी का देश है। यह देश गांधी के विचारों से चलता है। यह जात-पात और धर्म के नाम पर आपसी विभेद पैदा करना नहीं सिखाता है। माननीय मंत्री ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी को एक बार पढ़ना और उनके आदर्शों – विचारों को आत्मसात करने की बात कहीं। *लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन*माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंद झा आदि पदाधिकारियों ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर – छह स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कहा कि *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी* का जन्मदिन एक ही दिन है दोनों की सोच और व्यक्तित्व में काफी समानताएं थी। शास्त्री जी ने *जय जवान, जय किसान…* का नारा दिया था जो हमारे देश में चल रहें कई नीतियों और योजनाओं की आधारभूत संरचना है। माननीय मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवनी पर भी प्रकाश डाला। *मौके पर कसमार क्षेत्र के किसानों को माननीय मंत्री ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।मौके पर माननीय सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र, श्री पी एन सिंह,माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण आदि उपस्थित थे।* *इस अवसर पर उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार जिले के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बीएसएल के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments