15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची डीसी ने रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायज़ा, पूजा...

रांची डीसी ने रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायज़ा, पूजा समितियों से 6 अक्टूबर को विसर्जन का अनुरोध

रांची :  रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक, किशोर कौशल ने मंगलवार को रांची में विभिन्न स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। डीसी सिन्हा ने सभी दुर्गा पूजा समितियों से 06 अक्टूबर को विसर्जन करने का अनुरोध किया है, ताकि 07 और 08 अक्टूबर से रांची में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की तैयारियों को सुचारु रुप से संपादित किया जा सके। इस दौरान आला अधिकारियों ने मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचईसी शालीमार, तुपुदाना में होनेवाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बेहतर व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विशेषज्ञों की निगरानी में आतिशबाजी होगी : डीसी

रांची डीसी ने बताया कि इस वर्ष रांची में पांच स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम प्रायोजित है। मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचईसी शालीमार, हुंडरू और तुपुदाना में कई वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर ट्रैफिक लाइनिंग भी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपस्थित रहेंगी। उपायुक्त ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों की निगरानी में आतिशबाजी होगी।

ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया जाएगा: एसएसपी

रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि रांची में जहां भी रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, वहां बेसिक सिक्योरिटी और सेफ्टी के इंतजाम किए जा रहे हैं। बैरिकेडिंग के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस फ़ोर्स और मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल और वॉलिंटियर्स के माध्यम से आवश्यक दूरी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो। एसएसपी श्री किशोर कौशल ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम में आते हैं इसे लेकर ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया जाएगा जिसे मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments