पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. विजयादशमी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ के कारण मल नदी में बह जाने से कम से कम आठ लोग डूब गए और कई अन्य लापता हो गए। मरने वालों में चार महिलाएं हैं।घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है जब विसर्जन समारोह में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मल नदी के किनारे जमा हुए थे। आई बाढ़ और लोग बह गए। अब तक आठ शव निकाले जा चुके हैं और हमने करीब 50 लोगों को बचाया है।”मामूली रूप से घायल हुए 13 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तलाशी और बचाव अभियान चला रही हैं। तलाशी अभियान नीचे की ओर शुरू हो गया है।राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलु चिक बराइक, जो मल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।उन्होंने कहा, “जब घटना हुई मैं मौके पर मौजूद था। कई लोग बह गए थे और पानी का प्रवाह बहुत तेज था। घटना के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। कई अभी भी लापता है।”