आगामी 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले *‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’* के सफल आयोजन और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करने को लेकर *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने शुक्रवार अपराह्न समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में *गूगल मीट (आनलाइन) माध्यम से जिले के सभी प्रखंड स्तरीय बीडीओ/सीओ/प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी व अन्य* शामिल हुए थे। *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने *‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’* का उद्देश्य व लक्ष्य के संबंध में सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया। कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। *ज्यादा से ज्यादा लोग, जो आहर्ता को पूरा करते हैं उन्हें सरकार की लोक – कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करना है।* उन्होंने विभागवार लोक – कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारी को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित *अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर* ने सभी बीडीओ – सीओ को अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देने व लोगों को भी इससे अवगत कराने को लेकर अपील करने को कहा। *‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का व्यापक प्रचार – प्रसार/माइकिंग संबंधित पंचायतों में कराने* को कहा। उपायुक्त के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि *‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के शिविर में सभी विभागों के स्टॉल* होंगे। जहां विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, साथ ही योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। शिविर में अलग – अलग विभाग के *कुल 20 स्टॉल* प्रस्तावित हैं आवश्यकतानुसार इसे आगे और बढ़ाया जा सकता है। शिविर में *खाद्य आपूर्ति विभाग का दो स्टॉल, कल्याण विभाग का एक स्टॉल, सामाजिक सुरक्षा का एक स्टॉल, राजस्व विभाग का एक स्टॉल, ग्रामीण विकास विभाग का 02 स्टॉल, पंचायती राज विभाग का एक स्टॉल, श्रम विभाग का एक स्टॉल, समाज कल्याण विभाग का एक स्टॉल, कृषि – पशुपालन – सहकारिता विभाग का एक स्टॉल, जेएसएलपीएस का एक स्टॉल, विद्युत – पेयजल विभाग का एक स्टॉल, स्वास्थ्य विभाग का एक स्टॉल, निर्वाचन विभाग का एक स्टॉल,योजनाओं के प्रचार – प्रसार – हेल्प डेस्क के लिए दो स्टॉल आदि* रहेंगे। इसे सभी बीडीओ/सीओ व संबंधित पदाधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। *बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।* उल्लेखनीय हो कि, *‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ आगामी 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण एक से 14 नवंबर 2022* तक संचालित किया जायेगा।