उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी अंजनेयुलू दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार लगाया। मौके पर प्रशिक्षु पदाधिकारी सह सहायक दंडाधिकारी एवं सहायक समाहर्ता विस्पुते श्रीकांत यशवंत भी मौजूद थे।आज के जनता दरबार में उपायुक्त ने लोगों से कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो चरणों में “आप की योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने तमाम लोगों से अपील की कि अपने पंचायत के निकटतम शिविर में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें एवं इस संबंध में अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी जानकारी दें।इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया जाएगा।वही आज के जनता दरबार मे 30 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान करने व उनकी पालन रिपोर्ट सूचना भवन में भेजने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता दरबार में ब्लॉक पाटन के ग्राम उताकी से आये ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके गांव में गलत तरीके से खनन पट्टा लेकर वहां खनन कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन वहां पर ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि खनन कार्य होने की वजह से ग्रामीणों के रहन-सहन पर भी काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अतः उन्होंने उपायुक्त से उस खनन कार्य को रोकने हेतु अनुरोध किया जिसे उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को उनका आवेदन अग्रसारित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।वही विश्रामपुर के घासीदाग से आए जवाहिर राम ने बताया कि उन्हें पूर्व में वृद्धा पेंशन का लाभ दिया जा रहा था किंतु विगत कुछ महीनों से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः उनको फिर से पेंशन का लाभ मिल सके इसके लिए उन्होंने अपना आवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए उनकी यह समस्या समाधान करने हेतु निर्देशित किया।पांडु के खुरा से आए महावीर राम ने अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए बहुत सारी गड़बड़ियां की जा रही है जिसकी जांच की जानी चाहिए। उनके इस आवेदन को उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को अग्रसारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।जनता दरबार में मनातू से आये शिव लाल राम ने उपायुक्त को बताया कि उनका राशन कार्ड पांकी में है जबकि वो मनातू में रहते हैं। पांकी की दूरी मनातू से अधिक रहने के कारण राशन का उठाव नहीं कर पा रहें अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने राशन कार्ड का स्थानांतरण पांकी से मनातू करने हेतु अनुरोध किया जिसके पश्चात उपायुक्त के निर्देश पर ऑन स्पॉट राशन कार्ड का स्थानांतरण कर दिया गया।जनता दरबार के दौरान आज मुख्य रूप से लोगों ने बिजली, पेयजल, पेंशन, मकान निर्माण, जमीन, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन और गली निर्माण से संबंधित समस्याएं रखी। जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान तत्परता से करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोई पात्र व्यक्ति वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।