12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiप्रो डॉ कामिनी कुमार ने-संवाद कार्यक्रम में कहा-हमें विद्यार्थियों के लिये सरल...

प्रो डॉ कामिनी कुमार ने-संवाद कार्यक्रम में कहा-हमें विद्यार्थियों के लिये सरल व सहज होना होगा

रांची : विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी रांची शाखा द्वारा आयोजित महाविद्यालयीन शिक्षकों के साथ रांची विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के सभागार में संवाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय की प्रो वाइस चांसलर प्रो डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति में  हमारी क्या भूमिका हो, इसके लिये हमें विद्यार्थियों के लिये सरल एवं सहज होना होगा। संवाद की मुख्य वक्ता पद्मश्री निवेदिता रघुनाथ खडके आखिल भारतीय उपाध्यक्ष, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी ने बताया कि हम सभी शिक्षक बिषय के शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के ओवरऑल शिक्षक हैं। उन्होंने सर्कल आफ कन्सर्न एवं सर्कल आफ इनफ्लूयेंस पर विस्तार से चर्चा की.

टीचिंग एक नॉबल प्रोसेस है: पद्मश्री निवेदिता रघुनाथ खडके

मुख्य वक्ता ने कहा कि पहले आदेश काल था लेकिन अब इंटलेक्चुअल एज है। टीचिंग एक नॉबल प्रोसेस है, यह ध्यान में तब आता है, जब हम इस्प्रिंचुअल प्रैक्टिस करते हैं। संवाद सत्र में प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सा विद्या या विमुक्तये अर्थात वेन द माइंड इज स्ट्रांग एंड द हर्ट इज प्योर देन यू आर फ्री के बारे में चर्चा की। रांची विश्वविद्यालय के डॉ चंद्रकान्त शुक्ल ने तेजसविनाअधीतम्सतु अर्थात हमदोनों गुरु एवं शिष्य पर विस्तार से अपनी बात रखी। संवाद कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापकों ने माना कि हमें पुनः क्लासरूम टीचिंग पर मजबूती से बढ़ना होगा। यूजीसी एकेडेमिक स्टाफ कालेज के पूर्व निदेशक डॉ के सी प्रसाद ने कहा कि हमें नयी नयी तकनीक के साथ साथ स्टूडेंट सेंटर्ड होना होगा।

Most Popular

Recent Comments