उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर किम को ब्लैक ड्रेस में देखा गया है, लेकिन अब उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वो सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हैट भी पहन रखी है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, किम जोंग की ये तस्वीरें पिछले हफ्ते की हैं जब वो सैन्य अभ्यास देखने पहुंचे थे. तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें वो ब्लैक ड्रेस की जगह सफेद सफारी सूट और हैट में दिखाई दिए. उत्तर कोरियाई शासक के बदले लुक पर यूजर्स ने तरह-तरह टिप्पणियां की. किसी ने उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर से की तो किसी ने कहा- वेलकम टू जुरासिक पार्क. दरअसल, जुरासिक पार्क फिल्म में एक्टर रिचर्ड एटनबरो ने कुछ इसी तरह की ड्रेस पहन रखी थी.