12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsBJP विधायक ढुल्लु महतो हेमंत सरकार पर खूब बरसे

BJP विधायक ढुल्लु महतो हेमंत सरकार पर खूब बरसे

हेमंत राज में गुंडों, चोरों, बलात्कारी, डकैतों, दलालों, माफियायों का मनोबल बढ़ा…जब से राज्य में जल, जंगल, जमीन की बात करने की सरकार बनी हैं, राज्य का दायित्व बखूबी निभा रही हैं जिसका उदाहरण आप दिनचर्या में देखते ही हैं।कैसे राज्य में लूट खसोट तेजी से बढ़ रही हैं,राज्य की बेटियां बलात्कार, हत्या से पीड़ित हैं, जंगल को खत्म किया गया जा रहा हैं. इससे पहले भी सरकारें आई और गई लेकिन इस कपूत राज्य मुखिया के राज में गुंडों, चोरों, बलात्कारी, डकैतों दलालों, माफियायो का मनोबल बढ़ा हैं।धनबाद को की देख लीजिए आपसे बेहतर कौन जानता हैं अगर आप अपने परिवार के साथ बिना हेलमेट के कतरास तक जाते हो तुरंत चालान काट दिया जाता हैं वही उसी तरह दो चार कोयला की बोरी गाड़ी में बांध लो फिर तो इंडिया परमिट मिल जाएगा कोई रोकने टोकने वाला नहीं हैं।आदिवासियों के हितेषी बोलते अपने आप को, तेतुलिया में कोयला चोरी के दौरान 300 से ज्यादा आदिवासी मजदूर दब कर मर गए. मैंने विधानसभा में भी बात रखा लेकिन आज तक कोई जांच कारवाई नहीं की।प्रशासन की पेट्रोलिंग जनता के लिए नहीं दलालों के लिए हैं।एक-एक जनता को सोचना होगा और आगे आना होगा इस कपूत मुखिया को राज्य के कुर्सी से उखाड़ फेंकना होगा।धनबाद के बाघमारा प्रखंड में आज एक दिवसीय महाधरना के माध्यम से राज्य के मुखिया हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का कार्यक्रम में ढुल्लु महतो ने अपनी बातों को रखा।

Most Popular

Recent Comments