धनबाद. भाजपा द्वारा पूर्व निर्धारित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ को लेकर गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम जिला प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में आरएस मोर कॉलेज के समीप से जुलूस के शक्ल में कार्यक्रम स्थल तक पैदल यात्रा निकाला गया.इस अवसर पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी उपस्थित थी.प्रखंड मुख्यालय में जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. वक्ताओं ने कहा हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. हेमंत सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. सरकार में सर्वाधिक हत्यायें आदिवासियों की ही हुई है. इनके राज में महान स्वतंत्रता सेनानी सिध्दों कान्हो के वंशजों की भी हत्या हो चुकी हैं.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की आकंठ तक डूबी हुई है. इस सरकार में एक भी लोगों को रोजगार नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि रोजगार देना तो दूर रोजगार मांगने वाले ग्रामीण पर एसीसी प्रबंधन के इशारे पर प्रशासन की ओर से झूठा मुकदमा किया गया है. पूरे राज्य में खनिज सम्पदाओं की लूट मची है. कोयला बालू ओर लोहा की लूट सिंडिकेट बनाकर सरकारी संरक्षण में चल रही हैं. प्रखंड अंचल कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है. बिना चढ़ावे के जनता का कोई काम नहीं होता है. सरकार अपनी मेनिफेस्टो के उल्टा काम करके जनता को बेवकूफ बना रही है. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन गठबंधन सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं को पेट्रोल छिड़क कर मारा जा रहा है. उनके साथ अनाचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक इस लुटेरी हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ नही फेंकेंगे भाजपा चुप नहीं बैठेंगी.