18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiप्लास्टिक मुक्त भारत का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प, एनएसएस के वालंटियर्स ने...

प्लास्टिक मुक्त भारत का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प, एनएसएस के वालंटियर्स ने किया नाटक का मंचन

रांची : डोरण्डा महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट एवं झारखंड राज्य प्रदूषण परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सिंगल युज्ड प्लास्टिक को सेव नो टू प्लास्टिक थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य प्रदूषण परिषद् के सदस्य सचिव आईएएस शशिकर सामंता, यतीन्द्र कुमार दास, वेकेंटेश कुमार, डोरण्डा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा, बीएड विभाग की कोआडिनेटर डॉ मंजू मिंज एवं रांची विश्वविद्यालय एनएसएस के प्रोग्राम आफिसर डॉ ब्रजेश कुमार उपस्थित रहे।

प्लास्टिक मुक्ति के लिए मुहिम चलाने की जरूरत: डॉ बीपी वर्मा

इस मौके पर प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि हमें आज अपना उदाहरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। इस मुहिम में योगदान करने वाले को प्रोत्साहित करने की भी आवश्यकता है साथ ही रिसर्च भी जरूरी है। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर हम संपूर्ण विश्व को प्लास्टिक मुक्त बना सकते हैं। जेएसपीसीबी के मेंबर सेक्रेटरी शशिकर सामंता ने कहा है कि कार्यक्रम में कालेज के एनएसएस प्रोग्राम आफिसर डॉ शालीनी, डॉ एमलीन केरकेट्टा, नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ कंचन मुण्डा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ आशा रानी होरो, साईक्लोजी विभाग की डॉ ममता, बी एड विभाग से डॉ ओम प्रकाश, डॉ सीमा सिंह, डॉ मनोज कुमार, एवं बी सीए के सहायक प्राध्यापक डॉ अवधेस ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में सबों ने शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर एनएसएस के वालंटियर्स ने नुक्कड़ मैं अमर हूँ, का मंचन किया जिसके माध्यम से प्लास्टिक से धरती को बचाने का संदेश दिया गया।

छात्र-छात्राओं ने कहा-सिंगल यूज्ड प्लास्टिक जहर

इस अवसर पर कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए. यतीन्द्र कुमार दास ने कहा कि सिंगल यूजड प्लास्टिक एक जहर है जो हमें धीरे धीरे मौत की ओर ले जाता है। डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि हम सब मिल कर एक मुहिम एवं संकल्प के साथ मुस्कुराइये हम प्लास्टिक मुक्त परिसर में हैं, कह सकते हैं। डोरण्डा महाविद्यालय एन एसएस की एक कोशिश हमें एक सुंदर वातावरण तैयार करने में मदद करेगा। इकोनोमिक्स आनर्स के विद्यार्थी आकाश कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की मुहिम चलाएंगे। जियोग्राफी फर्स्ट इयर की छात्रा रिनी कुमारी ने कहा कि हमें पहले खुद से शुरूआत करनी होगी। बीए पोलिटिकल साइंस के छात्र शशांक त्रिवेदी ने विभिन्न हिस्ट्रोलिकल पहलुओं पर रोशनी डाली. काजल कुमारी गुप्ता डिपार्टमेंट आफ इंगलिश ने अपनी बातों में कहा कि कहना, सुनना और मानना ही हमें इस बड़ी मुहिम में सफलता दिला सकता है।

Most Popular

Recent Comments