16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची जिले की विभिन्न पंचायतों में लाभुकों को योजनाओं की दी गई...

रांची जिले की विभिन्न पंचायतों में लाभुकों को योजनाओं की दी गई जानकारी

रांची : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण अंतर्गत रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों के चयनित पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को रांची जिला के विभिन्न 11 प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों और रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 43 और 44 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। साथ ही ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।

3336 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 20801 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 3336 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष आवेदन के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है।

परिसंपत्ति और स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया

शिविर में लाभुकों के बीच झारखण्ड राज्य खाद्य योजना अंतर्गत धोती-साड़ी-लुंगी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन, मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृति पत्र, कम्बल वितरण, 15वें वित्त, केसीसी, PMAY(G), सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,   मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, ई-श्रम कार्ड योजना, बिजली तथा पेयजल विभाग तथा अन्य जनलोक कल्याणकारी योजना से संबंधित परिसंपत्ति और स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

Most Popular

Recent Comments