13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeSportफीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को कतर में हो रही है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं। कतर के आठ स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। किसी खाड़ी देश में पहली बार ये आयोजन हो रहा है, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप के टिकट प्राइज जानकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर वर्ल्ड कप के टिकट अब तक के सबसे महंगे टिकट हैं। साल 2018 के मुकाबले इस बार टिकट की कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इसके बावजूद लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं। रूस में हुए पिछले वर्ल्ड कप में एक मैच टिकट के लिए फैन को औसतन 214 पाउंड यानि 20 हजार रुपए देने पड़े थे वहीं कतर में एक टिकट की औसतन कीमत 286 पाउंड यानि लगभग 28 हजार रुपए देने होंगे।इस वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले का सबसे महंगा टिकट 686 पाउंड का है यानि 66, 790 रुपए। यह पिछले पांच वर्ल्ड कप का सबसे महंगा टिकट हैं। पिछले साल से अगर तुलना करें तो यह 59 प्रतिशत अधिक है। म्यूनिख की स्पोर्ट्स आउटफिटर रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। दिल्ली से कतर की फ्लाइट के एक टिकट की औसत कीमत 50 हजार है, यानि फाइनल का टिकट कतर की फ्लाइट के टिकट से भी महंगा हैं।

Most Popular

Recent Comments