18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह पुलिस ने 120 गोवंश लदे तीन ट्रक जब्त किया, मुर्शिदाबाद भेजने...

गिरिडीह पुलिस ने 120 गोवंश लदे तीन ट्रक जब्त किया, मुर्शिदाबाद भेजने की थी तैयारी, 5 गिरफ्तार

गिरिडीह : जिले के गांडेय थाना पुलिस ने गोवंश लोडेड तीन बड़े मालवाहक ट्रकों को जब्त कर पांच आरोपियों को भी दबोचा है। इनमें  ट्रक ड्राइवर के साथ उप चालक शामिल है. तीनों ट्रक में एक सौ बीस से अधिक गोवंश लदे थे। फिलहाल जब्त गोवंश को पचम्बा गोपाल गोशाला में भेज दिया गया है। गांडेय थाना पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि एसडीपीओ अनिल सिंह ने की है। जानकारी के मुताबिक तीनों ट्रक से मवेशियों को देवघर के बुढ़ाई से बंगाल के मुर्शिदाबाद भेजा जा रहा था। 

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में दो तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्हें बंगाल पहुंचने के बाद जानकारी दिया जाना था की बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीनों ट्रक को किस कारोबारी के पास पहुंचाना था। लेकिन इसे पहले ही बुघवार को सुबह गांडेय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय के गिरनिया मोड़ में छापेमारी कर गोवंश लोड तीनों ट्रक को जब्त कर लिया। तीनों ट्रक में गोवंशों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है। गोवंश लोड ट्रक में भी देखने को मिल रहा है। बताया गया कि पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Most Popular

Recent Comments