13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeNationalबंधु तिर्की गुजरात में, चुनाव प्रचार में जुटे, आदिवासी इलाकों में कांग्रेस...

बंधु तिर्की गुजरात में, चुनाव प्रचार में जुटे, आदिवासी इलाकों में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की

उदयपुर (गुजरात) : झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की इन दिनों गुजरात चुनाव प्रचार में शामिल होकर विभिन्न इलाकों के दौरे पर हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के लिए वे जमकर पसीना बहाकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. लगातार चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेकर रैलियों को सफल करने में जुटे हुए हैं. वे गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी का मोर्चा संभाल रहे हैं. झारखंड से वे एक मात्र कांग्रेसी नेता हैं, जिन्हें पार्टी ने गुजरात में जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी ने उन्हें गुजरात के छोटा उदयपुर, जीतपुर, सनखेड़ा में जिम्मेवारी दी है. ये तीनों सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

आदिवासी इलाकों में जन संपर्क अभियान

श्री तिर्की लगातार आदिवासी इलाकों में जन संपर्क अभियान चला रहे हैं एवं चुनावी सभाओं में शिरकत कर पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. बंधु तिर्की इन दिनों वहां काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं. आदिवासी इलाकों में वे लोगों से घुल-मिल रहे हैं. वहां की संस्कृति से वाकिफ हो रहे हैं. वे लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि 27 सालों में गुजरात सरकार ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया.सिर्फ उन्हें वोट बैंक समझा. अब आदिवासी समाज किसी बहकावे में नहीं आएगा और कांग्रेस के पक्ष में अपना मत देकर यहां कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का काम करेगा.

Most Popular

Recent Comments