गिरिडीह: (कमलनयन) संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के मकसद को लेकर हर साल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है. शनिवार को भी संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर, जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय समेत सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ ली गई औ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया। उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के अलावा इसी दिन राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 26 नवंबर 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
डीसी समेत कई अधिकारियों ने किया रक्तदान
भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस पुनीत कार्य में उपायुक्त ने भी हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।