18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची जिले के 16 प्रखण्डों को सूखाग्रस्त घोषित गया, सभी बीडीओ को...

रांची जिले के 16 प्रखण्डों को सूखाग्रस्त घोषित गया, सभी बीडीओ को माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश

रांची : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा न्यून वर्षापात एवं अल्प फसल आच्छादन के फलस्वरुप रांची जिले के 16 प्रखंडों में सुखाड़ प्रभावित कृषक परिवारों एवं भूमिहीन कृषक मजदूर को आनुग्राहिक राहत भुगतान के लिए शनिवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि रांची जिले में कांके और राहे प्रखंड को छोड़कर 16 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। उन्होंने इन प्रखंडों के प्रभावित कृषक परिवारों एवं भूमिहीन कृषक मजदूर को आनुग्राहिक राहत भुगतान हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए प्रज्ञा केंद्रों को पंचायतवार टैग करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ देने के लिए आवश्यकता पड़ी तो किसानों का डोर टू डोर निबंधन भी कराएं। डीसी ने प्रत्येक प्रज्ञा केंद्र के प्रभारी भी बनाए जाने का निर्देश दिया है।

किसान गोष्ठी का आयोजन करने का निर्देश

उन्होंने कहा कि योजना का लाभ देने के लिए किसानों को चिन्हित करने के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन करें और इसमें मुखियागण, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति को भी शामिल करें। उन्होंने सभी बीडीओ को माइक्रोप्लान तैयार कर किसानों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीसी ने 1 सप्ताह में पंचायतवार कैंप लगाकर प्रज्ञा केंद्र को टैग करते हुए सुखाड़ प्रभावित किसानों एवं भूमिहीन कृषक-मजदूर जिनकी कृषि आधारित आजीविका का साधन सुखाड़ से प्रभावित हुआ हो उनका ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।

फसल राहत योजना की समीक्षा की गई

बैठक के दौरान झारखंड राज्य फसल राहत योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने किसानों के निबंधन, सत्यापन की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और सभी बीडीओ को किसानों को मोबिलाइज करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उपायुक्त द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू अजय कुमार, अपर समाहर्त्ता, रांची राजेश बरवार, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) रामवृक्ष महतो, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर, ईडीएम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments