13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchi6 दरिंदों ने युवती के साथ 33 दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म,...

6 दरिंदों ने युवती के साथ 33 दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म, अबतक दो गिरफ्तार, युवती को ठिकानों तक पहुंचानेवाले अकंल की तलाश में है पुलिस

रांची: राजधानी रांची की बेटी के साथ 6 दरिंदों ने 33 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर गैंगरेप किया। इस मामले में बरियातू थाने में नाबालिग पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 2 दरिंदे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपी का नाम अजय तिर्की उर्फ प्रिंस और गौरव सिंह उर्फ सुचित कुमार है। अजय चुटिया स्थित राम मंदिर के समीप का रहनेवाला है, जबकि गौरव सिंह पंडरा का रहनेवाला है। गौरव का अपर बाजार में आलू-प्याज का कारोबार है। इन दोनों के अलावा 4 दरिंदे अभी फरार है, जिसका नाम फौजी भाई उर्फ नवीन क्षेत्री, सेंटू, शनि और शाहिल है। दरिंदों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि सबसे पहले आलू-प्याज कारोबारी गौरव सिंह उसे 24 अक्टूबर को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को अपर बाजार में एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया था, जिसके बाद उसे बकरी बाजार के समीप एक कमरे में रखा जाता था। उक्त व्यक्ति काम में बैठाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाता था और युवकों के हवाले कर देता था। अगले दिन कार लेकर होटल के बाहर पहुंचता था और कार में बैठाकर वापस उसी कमरे में छोड़ देता था। 26 नवम्बर को उसे नामकुम स्थित एक कमरे से अजय तिर्की के साथ पुलिस ने पकड़ा। बकरी बाजार के उस कमरे के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है, जहां पीड़िता को रखा जाता था।

बरियातू पुुुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया

बरियातू पुलिस ने 6 पन्नों में पीड़िता का बयान दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि 24 अक्टूबर की रात फोन कर गौरव अपने आलू-प्याज के गोदाम में बुलाया। इसके बाद वह लेकर उसे अपने घर चला गया, जहां उसके साथ रातभर दुष्कर्म किया। 25 अक्टूबर को अपर बाजार स्थित अपनी दुकान ले गया और यह कहते हुए एक अंकल के हवाले कर दिया कि जो बोलेंगे वह चुपचाप करना। थोड़ी देर बाद कार में एक अंकल पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर चले गए। अंकल के साथ एक महिला भी मौजूद थी, जिसने अपना नाम रिया सिन्हा बताया। कार में पहले से 2 युवती मौजूद थीं। अंकल के मोबाइल पर वीडियो कॉल आया जिसके बाद तीनों को दिखाया गया। सबसे पहले एक युवती को पसंद किया,  जिसके बाद उसे हरमू मुक्तिधाम के समीप उतार दिया गया। थोड़ी देर बाद दूबारा फोन आया, जिसने दूसरी युवती को पसंद किया। उसे वेंडर मार्केट के समीप अंकल ने उतार दिया। फिर फोन आया तो वीडियो कॉल में उसे पसंद किया। इसके बाद कार वाले अंकल ने उसे संत अन्ना स्कूल के आगे कार से उतार दिया। वहां 22-23 वर्ष की उम्र का एक युवक पहले से खड़ा था, जो किसी अनजान जगह स्थित अपने कमरे में ले गया। वहां शराब पीने के बाद पहले उसने साथ में डांस किया। फिर जबरन शराब पिलायी, फिर रेप किया।

पुलिस बाकी दुष्क्रमियों की खोज में

पीड़िता के बयान के अनुसार कारवाले अंकल सुबह में उसे लेकर फिर बकरी बाजार के समीप कमरे में पहुंचे और यह कहते हुए चले गए कि आराम करो, रात में फिर जाना होगा। इसके बाद वह समझ गई कि दरिंदा गौरव ने उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया है। वह परेशान हो गई और कमरे से भागकर मेन रोड पहुंची। वहां बचपन की जान-पहचान का लड़का शनि और शाहिल मिला। उससे मदद मांगी तो उन दोनों ने भी स्टेशन रोड स्थित एक कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया। इसके बाद भागते हुए वह फिर बकरी बाजार स्थित कमरे में पहुंची। 27 अक्टूबर की रात उसे कचहरी चौक के समीप ले जाया गया और दो युवको के हवाले कर दिया गया। दोनों युवक उसे लेकर महाराजा होटल के बगल में स्थित एक होटल के कमरे में पहुंचे। दोनों ने उसके साथ रेप किया। दोनों युवक ने अपना नाम फौजी भाई उर्फ नवीन क्षेत्री और अजय तिर्की उर्फ प्रिंस बताया। सुबह होते ही फौजी भाई चला गया, जबकि अजय उसे लेकर स्टेशन रोड के एक होटल में रखा। 29 अक्टूबर को अजय ने लोअर चुटिया में एक किराए पर कमरा ले लिया और साथ में रखकर रेप करने लगा। अजय ने पीड़िता के साथ 25 नवम्बर तक रेप किया। पुलिस ने उसे 26 नवम्बर को पकड़ा। पुलिस जांच में जुटी हुई है. कार वाले अंकल की तलाशी की जा रही है. बाकी दुष्क्रर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

Most Popular

Recent Comments