गिरिडीह: गिरिहीह स्थित मोंगिया स्टील समूह, सलूजा गोल्ड स्टील समूह समेत लाल फेरो प्रा.लि. के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी शुरू की है. छापेमारी में लगभग तीस 35 चारपहिया वाहनों में आए झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के सौ से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम एक साथ मोगिंया स्टील ग्रुप, संतपुरिया एलोएज, सलूजा स्टील एंड पावर ,लाल फेरो एलोएज स्टील प्रा.लि. के अलावा फैक्ट्रियों के निदेशक मोंगिया के घर पर, लाल फेरो के निदेशक चेतुसाव, गंगा साव के टिकोडीह स्थित घरों में एवं अन्य ठिकानों में रांची के वरीय आयकर अधिकारी प्रदीप डुंगडुंग के नेतृत्व में कार्रवाई प्रारंभ कागजात को खंगाल रही है।
15 ठिकानों पर चल रही है छापामारी
मालूम हो कि 15 दिनों के अंदर गिरिडीह में दूसरी बार आयकर विभाग की टीम ने स्टील फैक्ट्रियों में दबिश दी है। इस बार लौह इंडस्ट्री से जुड़ी फैक्ट्रियों और उनके ऑफिस एंव घरों को खंगाला जा रहा है। लगभग 15 ठिकाने पर सुबह सात बजे ही आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मी पहुंचे और मेन गेट को बंद कर कागजात खंगालने में जुट हुए हैं। छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों व कर्मियों ने मीडिया को जानकारी देने फिलहाल मना किया है. बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर को आयकर की टीम ने बालमुकुंद ग्रुप में छापेमारी की थी. यहां चार दिनों तक छापेमारी चली थी, जिसमें कई तरह की जानकारी विभाग को मिली थी।