12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची डीसी ने तमाड़ व बुंडू क्षेत्रों का भ्रमण के बाद कहा-भोजन...

रांची डीसी ने तमाड़ व बुंडू क्षेत्रों का भ्रमण के बाद कहा-भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

रांची : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को तमाड़ एवं बुंडू प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया. तमाड़ प्रखण्ड क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीसी ने सर्वप्रथम एकलव्य मॉडल आवासीय सलगाडीह विद्यालय परिसर में अवस्थित कक्षाओं-प्रयोगशाला, पुस्तकालय और रसोईघर का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान बुण्डू के अनुमंडल पदाधिकारी, बुण्डू डीएसपी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, तमाड़, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। डीसी ने इसके बाद कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सलगाडीह का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में डीसी ने कक्षा, छात्रावास, रसोईघर, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण किया।

डीसी ने दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की

डीसी ने प्रखंड भ्रमण के क्रम में रायडीह मोड़, तमाड़ के पास अवस्थित NH-33 पर निर्माणाधीन पुल का भी अवलोकन किया. उन्होंने पुल से संबंधित समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की. डीसी ने दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. तमाड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण कर उपायुक्त ने वर्तमान स्थिति में सुधार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिला वार्ड को अलग करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। तमाड़ प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के दौरान आखिर में डीसी ने राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, तमाड़ का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान गिरी हुई चहारदीवारी की मरम्मत के लिए  अविलम्ब निर्माण कराने का आश्वासन दिया। डीसी ने बुंडू प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित  रसोईघर, क्लासरूम, छात्रावास, लैब, पुस्तकालय इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया.

डीसी ने दशम फॉल का भी निरीक्षण किया

डीसी ने बुंडू प्रखंड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण कर बांस के उत्पाद निर्माण में लगे मजदूरों एवं कर्मियों से बात की। डीसी ने कंपनी की गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस तरह की और कंपनियों को विकसित किया जा सकता है ताकि स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इसके बाद उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर, कुपोषण उपचार केंद्र, ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए ससमय अस्पताल पहुंचाना एवं सहियाओं के साथ बैठक करने को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीसी ने तैमारा पंचायत अंतर्गत हुसीरहातू गांव में मनरेगा अंतर्गत लखीराम मुंडा के आम बागवानी योजना एवं सेमिया लता योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद डीसी ने दशम फॉल के ऊपरी और निचले हिस्से की जगह का स्वयं जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई एवं  सुविधाओं बढ़ाकर क्षेत्र को विकसित करने की बात कही।

Most Popular

Recent Comments