12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - पुरनाडीह परियोजना के डम्फर ऑपरेटर का आकस्मिक निधन

खलारी – पुरनाडीह परियोजना के डम्फर ऑपरेटर का आकस्मिक निधन

डकरा, 31 दिसम्बर : एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना में डम्फर ऑपरेटर पद पर कार्यरत डोमन चौहान का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया कि डोमन ड्यूटी के दौरान खाना खाने मोहननगर अपने आवास आये थे। इस दौरान उन्होंने कॉपरेटिव के चुनाव में मतदान भी किया। इसके बाद अपने आवास पर खाना खाकर आराम करने लगे, इसी बीच वे अचेत हो गए। परिजन उन्हें अचेतावस्था में आनन-फानन डकरा अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर जांच के बाद डोमन चौहान को मृत घोषित कर दिया। इधर डोमन के आकस्मिक निधन से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक मूलरूप से औरंगाबाद बिहार जिले के रिसीयाप गांव के रहने वाले थे। वह अपने पीछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए। उनके निधन के बाद श्रमिक संगठनों के पहल पर प्रबंधन के द्वारा पुत्र अनुज चौहान को अनुकंपा के आधार पर नौकरी पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं परियोजना अधिकारी एवं सहकर्मी कामगारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। समाचार लिखे जाने तक एरिया के एसओपी ज्योति कुमार, पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह एवं एरिया के श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि नौकरी की कागजी करवाई में लगे हुए थे।

Most Popular

Recent Comments