डकरा, 02 जनवरी : झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर खलारी के अंडर 19 बालिका फुटबॉल टीम सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भोपाल रवाना हुए। ये सभी फुटबॉल खिलाड़ियो को दिनांक 03 जनवरी से 07 जनवरी तक मध्य प्रदेश भोपाल मे आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे शामिल होना है। इस प्रतियोगिता मे पूरे भारत देश से कई राज्य के फुटबॉल महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। खलारी पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र से पहली बार बालिका फुटबॉल टीम का चयन अंडर 19 सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले झारखंड पब्लिक स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियो में दीपिका कुमारी, सोनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, कंचन कुमारी, रविना कुमारी, निधी कुमारी, अलका कुमारी, करिश्मा कुमारी, पूजा कुमारी, बबीता कुमारी, रींकी कुमारी, आंचल कुमारी एवं उषो कुमारी शामिल हैं वहीं उनके साथ कोच के रूप मे गणेश कुमार महतो एवं मैनेजर के रूप मे रीता कुमारी भी शामिल रहेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक चौहान एवं सभी शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियो को बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।