24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsKhalariखलारी - सरस्वती विद्या मन्दिर करकट्टा में क्रिकेट मैच का किया...

खलारी – सरस्वती विद्या मन्दिर करकट्टा में क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

डकरा, 02 जनवरी : सरस्वती विद्या मन्दिर करकट्टा में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच दो टीमों का गठन किया गया जिसमें एसवीएम टाइगर एवं एसवीएम फाईटर के बीच यह मैच खेला गया। मैच के दौरान एसवीएम टाइगर 12ओवर में 7 विकेट पर 70 रन बनाई वहीं दूसरी टीम एसवीएम फाईटर 7 ओवर में 3 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच पर जीत हाशिल कर ली। इस मैच का शुरुआत प्रधानाचर्या शालीग्राम सिंह के द्वारा मैच का पहला गेंद मार कर किया गया। मौके पर आचार्य गोविंद चौहान, श्रीकांत शर्मा, संजीव सिंह, गौरी शंकर कमिला, पुरुषोत्तम सिंह,चंद्रभूषण सिंह, दिलीप शर्मा, पूनम पाठक, मती संध्या सिन्हा, नूतन सिंह तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments