रांची : डोरंडा महाविद्यालय के बीएड विभाग में नये सत्र-2022-24 के प्रशिक्षुओं ने विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. वी पी वर्मा के निर्देशन में किया। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका सहित प्रथम सत्र के प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया। हमारी शान हिन्दी, माथे की बिंदी हिन्दी जैसी कविताओं एवं स्वरचित रचनाओं का पाठ किया गया. इस अवसर पर चिराग, अंजु, सूरज, विख्यात, रजनी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। झारखंड सरकार युवा कार्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन स्तर पर किया जा रहा है। डोरण्डा कॉलेज में एनएसएस सेल द्वारा कॉलेज स्तर पर यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
नौ प्रतिभागियों का चयन हुआ
इस मौके पर डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि विश्व पटल पर हिन्दी भाषा एवं साहित्य के माध्यम से भारत, भारतीयता और हम का परिचय दे रही है। राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय स्तरीय भाषण, पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता में नौ प्रतिभागियों का चयन हुआ। भाषण में तान्या राज, श्वेता कुमारी, आकाश कुमार झा, पेंटिंग में नम्रता बारजो, नीलू कुमारी, अभिषेक नायक, निबंध में आकाश कुमार, कुमार सत्यम, आरती कुमारी का चयन हुआ। महाविदयालय स्तर पर चयनित विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे उसके बाद राज्य स्तर पर भाग ले सकेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। धन्यवाद ज्ञापन एवं मंच संचालन कुश एवं कल्पना ने किया।