13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - संघर्ष के 82 साल, एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार...

खलारी – संघर्ष के 82 साल, एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार का मना जन्मदिवस

खलारी, 10 जनवरी : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार का 82वां जन्मदिन मंगलवार को सीसीएल के बड़का-सयाल क्षेत्र में मनाया गया। इस अवसर पर सीसीएल एनके एरिया, डकरा से प्रेम कुमार, कृष्णा चौहान, संजय प्रसाद, संजय यादव, मनोज कुमार ने बड़का- सयाल पहुंचकर उन्हें बुके देकर और माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई दी । साथ ही ईश्वर से उनकी बेहतर स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना की। मौके पर वक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीवन संषर्घ के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया। कहा कि कॉमरेड रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में कोयलांचल ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर मजदूर-किसानों के संघर्ष को नया मुकाम मिला। उनका पूरा जीवन मजदूरों के हक और हकूक की लड़ाई में ही गुजर गया। वही वक्ताओ ने 11वें वेतन समझौता में महत्वपूर्ण योगदान का चर्चा किया। वहीं रमेंद्र कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह और प्यार ही मेरी ताकत है। लेकिन इस बात की खुशी है कि संघर्ष के बल पर कोल इंडिया में कई निर्णायक लड़ाईयां लड़ी है, जिसका सुखद परिणाम है कि लाल झंडा की शान बरकरार है। उन्होंने हमेशा हक और अधिकार के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया।

Most Popular

Recent Comments