बोकारो: उपायुक्त श्री राजेश सिंह के निर्देश पर कल दिनांक 31 जुलाई 2020 से बोकारो जिला में कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए विशेष रुप से रेंडमली जांच अभियान चलाकर कोविड-19 के संक्रमण की जांच की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का कोविड-19 जांच कराया जाए ताकि समय रहते संक्रमित लोगों को आइसोलेट करते हुए उनका उपचार करने के बाद कोविड-19 संक्रमण के चयन को तोड़ा जा सके तभी बोकारो जिला में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि सिविल सर्जन बोकारो श्री अशोक कुमार पाठक तथा अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 31 जुलाई 2020 से तीन दिवसीय रेंडमली जांच अभियान चलाकर लोगों की कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।
सिविल सर्जन बोकारो श्री अशोक कुमार पाठक ने बताया कि झारखंड में जांच का अस्तर धीमा होने के कारण अधिक से अधिक संक्रमण की जांच नहीं हो पा रही है अतः स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश पर कल दिनांक 31 जुलाई 2020 से रेंडमली जांच अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जाएगा इस अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी बाजार, हाट, दुकानों आदि पर जाकर रेंडमली लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर तकनीक के माध्यम से लोगों का कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि बोकारो जिला में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु रेंडमली जांच अभियान कल से चलाया जाएगा। जांच का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का जांच करा कर उन्हें संक्रमण से बचाना है इस दौरान झुग्गी झोपड़ियों से लेकर रिहायशी मकानों में रहनेवाले लोगों के कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।