18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का उपायुक्त द्वारा...

खूंटी – मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का उपायुक्त द्वारा किया गया निरीक्षण

खूंटी प्रखण्ड के बिरहु ग्राम एवं कर्रा प्रखण्ड के मानपुर गांव में ’’पानी रोको-पौधा रोपों’’अभियान के तहत पौधरोपण का शुभारंभ

खूंटी – आज उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, श्री शशि रंजन द्वारा खूंटी प्रखण्ड अंतर्गत बिरहु पंचायत के बिरहु ग्राम एवं कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत डुमरगढ़ी पंचायत के मानपुर ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पानी रोको पौधा रोपो अभियान को गति देने के उद्देश्य से पौधरोपण का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें धरातल पर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है, ताकि हमारा पर्यावरण साफ व स्वच्छ रह सके। पौधरोपण कर हमें पौधों के संरक्षण के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा ’’पानी रोको पौधा रोपो’’ अभियान की शुरुआत करते हुए इस संदर्भ में लोगों को जानकारी देते हुए कहा गया कि इन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सकेंगे और जल एवं मृदा संरक्षण के कार्यों से गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में हीं रहेगा। इससे हम जिले के प्रत्येक गांव एवं टोला में वर्षा जल का संरक्षण कर भूजल को रिचार्ज करने में सफल हो सकेंगे। इसके तहत पंचायतवार लक्ष्य की अभिप्राप्ति हेतु इस अभियान का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए है।
◆ *किसानों के हित के लिए प्रयासरत है प्रशासन– उपायुक्त*
=====================
इस दौरान निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए बताया गया कि आमजनों के जागरूक दृष्टिकोण के साथ सभी प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को निश्चित ही सफल रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों से गांव-गांव तक आत्मनिर्भर जीवन का सन्देश देने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही जल संरक्षण की विभिन्न संरचनाओं का निर्माण यथा टीसीबी, मेढ़ बंदी, सोखता गड्ढा आदि के तहत लगातार सक्रिय प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इसी प्रकार का उत्साह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करता है।

Most Popular

Recent Comments